Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

होठों का कालापन कैसे दूर करें | Black Lips Treatment In Hindi

 


Black Lips Treatment In Hindi


How To Get Pink Lips Naturally Fast In Hindi: क्या आप भी काले होंठ को गुलाबी करने का इलाज ढूंढ रहे हैं?. तो चलिए जान लेते हैं के होठों का कालापन कैसे दूर करें. इस पोस्ट में आपको Black Lips Treatment At Home घरेलू नुस्खों द्वारा बताया जायेगा. ज़्यादातर लोग चाहे वे नयी उम्र के हों या बाल बच्चे वाले सभी लोग खूबसूरत दिखना चाहते हैं.

इंसान का चेहरा (Face) कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपके होंठ (Lips) काले हैं. तो सबसे पहले वही नज़र आते हैं. और काले, सांवले दिखने वाले होंठ आपकी खूबसूरती में दाग लगा देते हैं.

Black Lips Treatment In Hindi

यहाँ कुछ आपके लिए Home Remedy For Dark Lips के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं.

जिनके ज़रिये आप वाकई में अपने होंटों की रंगत बदल सकते हैं.

इन Natural Home Remedies के ज़रिये आपके होंठ काले से गुलाबी रंग में बदल जायेंगे.

आपको ये भी ख्याल रखना है, की बाद में आपके होंठ फिर से काले न दिखें. इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

गुलाब की पंखुडियां

अपने होंठों का कालापन दूर करने के लिए (Black Lips Treatment In Hindi) आप ताज़े गुलाब की पंखुडि़यां का इस्तेमाल करें. ये आपके होठों को गुलाब की तरह ही खूबसूरत बना देंगी.

  • बाज़ार से ताज़ा गुलाब लाकर इसकी पत्तियों सीधे अपने लिप्स पर लगायें
  • गुलाब की पंखुडियों को पीस लीजिये
  • इसमें थोड़ी ग्लिसरीन की बूँदें डाल लें
  • हर रात सोने से पहले इसे लगायें
  • अगली सुबह उठकर अपने होठों को धोएं

ये उपाय करने से आपके होठ हलके गुलाबी रंग में बदल जायेंगे और इनमे ग्लो आ जाती है.

शहद

आपके होंट के लिए शहद एक असरदार टॉनिक की तरह काम करता है. इससे आपके होंठ कोमल हो जाते हैं.

  • शहद की कुछ बूँदें लें
  • बिलकुल कम मात्रा में इसमें सुहागा मिलाएं
  • इसे अपनी उंगली की सहायता से दिन में 2 से 3 बार लगाएं

अंडे की ज़र्दी

  • अंडे की सफ़ेद ज़र्दी का लेप लगायें

इससे आपके होंठ मुलायम हो जाते हैं.

जैतून का तेल

  • जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर लगायें
  • रोज़ाना दिन में 3-4 बार ज़रूर लगाइए

इससे आपके फटे होंट सुन्दर दिखने लगते हैं और उनमे गुलाबी रंगत आ जाती है.

केसर

  • बाज़ार से अच्छा केसर (ज़ाफ़रान) लायें
  • कच्चे दूध में मिलाकर इसे रोज़ाना होंटों पर लगायें

ये होंटों का कालापन दूर करके उन्हें एकदम जवान और खूबसूरत बना देता है.

होठों का कालापन दूर करने के घरेलु नुस्खे – Home Remedies For Pink Lips [Hindi]

Black Lips Treatment In Hindi: दोस्तों होंठो का कालापन आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है. वैसे तो काले होंठ को गुलाबी करने का कोई खास इलाज नहीं है, बस इन्हे ज़रुरत है थोड़ी देखभाल की.

यहाँ कुछ चीज़ें हैं जो आपके होंठों का सांवलापन दूर करने में काम आयेंगी.

  • ताज़े गुलाब की पत्त्यों से होंठों का कालापन दूर होता है
  • रोजाना दूध की मलाई सोने से पहले से अपने होंठ पर लगाने से गुलाबी हो जाते हैं
  • चुकंदर के इस्तेमाल से होंठ का सांवलापन दूर होता है
  • गहरे गुलाबी होंट पाने के लिए नीम्बू (Lemon) का इस्तेमाल करें
  • गुलाबजल और गिलिसरीन मिलकर लगायें, ये होंठों को खूबसूरत बनाते हैं

यहाँ आप जान पाएंगे के होंठों का कालापन कैसे दूर करें. किसी भी इंसान को अगर कुछ Attractive बनाता है तो वो है उसके होंठ.

खड़ी लम्बी नाक और बढ़ी बढ़ी Beautiful आँखें अगर इनमे से कोई एक भी सही न हो तो बस आपकी खूबसूरती में कमी रह जाती हैं.

कई बार मौसम के बदलने से भी आपके होंठों में कालापन (Black Lips) देखने को मिलता है.

जबकि आपकी Eyes और नाक पर बदले हुए मौसम का असर देखने को नहीं मिलता, लेकिन आपके होंठों पर ज़रूर थोड़े से बदलाव की वजह से असर देखने को मिलता है.

अगर होंठो की सही तरीके से देखरेख कर ली जाय तो सभी मौसम में आपके होंठ एकदम गुलाबी और Beautiful नज़र आएंगे. उनमे किसी भी तरह का बदलाव नहीं आएगा चाहे कैसा भी मौसम बदलता रहे.

होंठ काले क्यों हो जाते हैं – Reason Behind Black Darken Lips

  1. ज़्यादा ठण्ड की वजह से होंट काले हो जाते हैं
  2. लिपिस्टिक के रिएक्शन की वजह से (1)
  3. सिगरेट पीने की वजह से लिप्स काले होते हैं
  4. टूथपेस्ट के नुकसान करने की वजह से
  5. अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से.
  6. गर्मियों में तेज़ धूप की वजह से होंठ काले पड़ जाते हैं

बचपन में लगभग सभी के होंठ गुलाबी रहते हैं लेकिन हम जैसे जैसे बढे होते जाते हैं. ज़्यादातर लोग अपने होंठों को गुलाबी नहीं रख पाते जबकि कुछ लोगों के होंठ सदा गुलाबी झलक लिए हुए होते हैं.

होंठो के काले होने की कई वजह हो सकती हैं, आपके होंठ किसी एक वजह से काले नहीं होते. इसी वजह से अगर आपको अपने होंठ सदा गुलाबी रखने हैं, तो उनको खास देखभाल की ज़रुरत होती है.

तभी आप अपने होंठों को हमेशा गुलाबी रख पाएंगे.

अपने होंटों को सांवला होने से ऐसे बचाएं

  • ज़्यादा चाय या कॉफी के सेवन से भी आपके होंठ काले हो सकते हैं, इसीलिए इनसे बचें
  • घटिया किस्म का Cosmetics इस्तेमाल न करें
  • हद से ज़्यादा कॉस्मेटिक अपने होंठों पर लगाने से भी उनका रंग गहरा पढ़ सकता है
  • ज़्यादा सूरज की रोशनी, मतलब तेज़ धूप भी आपके होंटों को काला बन सकती हैं
  • तेज़ धूप में रहने की वजह से Sun-Burn न हो, इसके लिए बचाव करें
  • ज़्यादा सिगरेट पीने की वजह से भी आपके होंठ काले और गहरे रंग के दिखने लगते हैं
  • बहुत ज़्यादा देर तक पानी में रहने से, या Swimming करने से भी आपके होंठों में कालापन आ सकता है.

महिलाओं में बढ़ती हुयी उम्र के साथ कालापन आना स्वाभाविक (Natural) होता है.

फ़िक्र करने की कोई बात नहीं, हम यहाँ नीचे कुछ Tips दे रहे हैं जिससे होंठों को काला होने से बचा जा सकता है.

होंटों का कालापन कैसे दूर करें ये भी आपको बता रहे हैं.

होठों का कालापन ऐसे दूर करें | Home Remedies For Darken Lips In Hindi

अपने होठों का कालापन दूर करने के लिए, और अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए आप रात को सोने से पहले अपने होंटों पर मलाई लगायें.

इससे कुछ ही दिनों में आपके होठ एकदम मुलायम और नाज़ुक सुर्ख दिखने लगते हैं. जिन्हें देखकर कोई भी आकर्षित हो सकता है.

गुलाब (Rose) की पत्तियों को पीस कर, अपने होठों पर उनका लेप करने से होंठो का कालापन दूर हो जाता है.

आपके होंठ गुलाबी, खूबसूरत  नज़र आने लगते हैं.

होठों का कालापन दूर करने का एक तरीका और यह भी है

  • आप नीम्बू (Lemon) को काटकर रात को सोते समय उसको अपने होंठो पर मलें
  • सुबह उठकर ताज़े पानी से धो लें
  • इससे कुछ ही दिनों में आपके होंठ अच्छे दिखने लगते हैं

अगर शहद (Honey) लगाएं तो इससे भी आप अपने होंठो को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं.

इसके अलावा आप जैतून (Olive Oil) के तेल में थोड़ा सा वेसलीन (Vaseline) मिला लें.

इसको रोज़ाना अपने होंठों पर मलने से होंठों का संव्लापन दूर हो जाता है.

lemon-for-lips


होठों का कालापन दूर करने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. चुकंदर को काटकर उसके टुकड़े अपने होंठों पर मलें, ये बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद होता है.

प्राकृतिक रूप से भी चुकंदर होंटों के लिए बहुत लाभकारी माना गया है कुछ ही दिनों में ये आपके Black Lips को गुलाबी रंगत दे देता है.

हमने अक्सर गूगल पर देखा है कि लोग कुछ इस तरह से भी सर्च करते हैं “Home Remedies For Pink Lips In A Week In Hindi” आपको बता दें की इतनी जल्दी असर नहीं होता, आपको Black Lips धीरे धीरे ही गुलाबी होंगे, एक हफ्ते में नहीं.

यह पोस्ट आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं, और अगर कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप अपना मेसेज निचे लिख दें.

पोस्ट अगर पसंद आयी हो तो कृपया अपने फेसबुक पे इसको ज़रूर शेयर कीजिये क्योंकि ये काम की जानकारी हो सकता है किसी के बहुत काम आ जाये और आपके हाथों से एक नेक काम हो जाये.


Post a Comment

0 Comments